शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

सूजडू में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर


मुजफ्फरनगर।आज मुजफ्फरनगर के अंतर्गत निकटवर्ती गांव सूजडु में स्वास्थ्य सेवाएं मिशन की ओर से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मरहूम आरिफ राणा /इरफान राणा की स्मृति में डॉक्टर अब्दुल्ला एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ आईएमए के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एम एल  गर्ग द्वारा किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर एम एल गर्ग ने कहा की इस प्रकार के चिकित्सा शिविर से ऐसे लोगों की मदद हो जाती है जो वास्तव में चिकित्सा पाने के वह वास्तविक हकदार होते हैं। यह एक बहुत ही पुनीत और पुण्य कार्य है। इस अच्छी और सार्थक पहल के लिए मैं स्वास्थ्य सेवाएं मिशन की पूरी टीम एवं युवा डॉक्टर अब्दुल्ला का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यहां पर आमंत्रित किया। मैं कार्यक्रम संयोजक नादिर राणा का भी धन्यवाद प्रकट करता हूं। इस अवसर पर डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों को निशुल्क देखा गया और उनकी निशुल्क जांच और दवाई वितरित की गई। कार्यक्रम का समापन यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु द्वारा किया गया तथा उन्होंने चिकित्सा शिविर में भाग लेने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की। चिकित्सक के रूप में मुख्य रूप से डा अबरार, डा सपना गर्ग, डा अनिल,डा आमिर सुहेली, डा नाजिश उवैस, डा फरहीन आदि ने सहयोग किया और सेवाएं प्रदान की। उदय वैलफेयर सोसाइटी के संस्थापक निधीष राज गर्ग का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिशन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अब्दुल्ला,डॉ अबरार इलाही, डॉक्टर नाजिश उवेश,डॉक्टर आमिर सुहैल,डॉक्टर अनिल कुमार,डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर सपना गर्ग, डॉक्टर फरहीन,मोहम्मद फिरोज,आशिफ राणा, इमरान राणा, सैजान राणा, शाह नूर राणा एडवोकेट, बिलाल, नशीम बीडीसी, मेहर ईलाही, फरदीन राणा, परवेज़ राणा, मोहसिन राणा, मुशीर, मुशताक शेख जी, इमरान राणा, नदीम राणा, साहिल, जीशान, अलबाब, नेताजी ताहिर, शौकत राणा,दिल तय नवाज राजपूत,जलीस राणा जावेद,आदि ने कैंप में सहयोग किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...