सोमवार, 12 जुलाई 2021

सामाजिक संगठनों ने किया वृक्षारोपण



मुजफ्फरनगर । एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत शहर को हरा-भरा एवं ग्रीन सिटी बनाने के लिए लगातार वृक्षारोपण एवं औषधि वाटिका का निर्माण सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है।


जारी कड़ी में आज सहयोगी संस्था अचार्यकुल अध्यक्ष होतीलाल शर्मा के संचालन में एवं एसएस दास ट्रस्ट संदीप दास के कुशल निर्देशन में सामाजिक संस्थाओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक बबीता शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर 41 पौधों का रोपण किया एवं पर्यावरण का संरक्षण करने की शपथ भी ली।।


आज मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम सरदार बलजीत सिंह के साथ आचार्यकुल संस्था से अध्यक्ष होतिलाल शर्मा,एसएस दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन संदीप दास, विद्यालय प्रधानाध्यापक बबीता शर्मा,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंकुर गुप्ता,जिला प्रचार प्रमुख रविकांत अग्रवाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक अमित गुप्ता ,इनरव्हील क्लब से संतोष शर्मा,आचार्य कुल से आचार्य सुरेंद्रपाल, सीताराम ,राखी गोयल, डॉक्टर बृजपाल सिंह,काजल जैन,नेहा गर्ग,ममता शर्मा,बबीता शर्मा,कल्पना जी जिला महिला हितकर परिषद,चंद्रमुखी यादव लोक आस्था जनकल्याण,शाह सतनाम वेलफेयर से किशोरी लाल, एकल शिक्षा अभियान से पूजा द्विवेदी, गीता ठाकुर,एसएस दास ट्रस्ट से संजय ठाकुर सीमा ठाकुर, ज्ञानी गुरबचन सिंह सदस्य स्वैच्छिक ब्यूरो, विद्यालय का स्टाफ शिल्पा,शशि गोयल,शाहिना, पूनम अहूजा, पूनम जयंत,आदि सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

पिछले कई दिनों से वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगातार सहयोगी संस्थाएं एसएसदास चैरिटेबल ट्रस्ट,आचार्य कुल, समन्वय स्तम्भ, इनरव्हील क्लब, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ,शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स, एकल शिक्षा अभियान,जिला महिला हितकर परिषद,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,लोक आस्था जनकल्याण समिति, ह्यूमिनिटी वैलफेयर सोसाइटी इत्यादि संस्थाओ के सहयोग से वृक्षारोपण व औषधि वाटिका का निरंतर कार्य जारी है।

स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी सरदार बलजीत सिंह ने सभी सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा की सभी संस्थाओं को एक जुट होकर कार्य करने की ज़रूरत है ताकि मुजफ्फरनगर ग्रीन सिटी बनाने का कार्य सफल हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...