शनिवार, 17 जुलाई 2021

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश सरकार ने बदला फैसला, कावड़ यात्रा रद्द

 लखनऊ । कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार और चिकित्सा संगठनों की चेतावनी के बाद यूपी सरकार ने कांवड़ संघों से संवाद के उपरांत घोषणा की है कि इस साल भी कोरोना महामारी के कारण कांवड़ यात्रा नहीं होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले कांवड़ यात्रा के लिए अनुमति दे दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने खुद मामले में संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार ने जवाब दाखिल करने को कहा था।


सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख पर मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यह फैसला लिया गया। पिछले साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने संघों की सहमति से ही यह फैसला लिया है। हालांकि, यूपी सरकार चाहती थी कि इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध न लगे। बल्कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाए। मगर उत्तराखंड सरकार ने पहले ही बाहर से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...