बुधवार, 14 जुलाई 2021

ईदगाह में नमाज की अनुमति देने की मांग


मुजफ्फरनगर । जमीअत उलमा जिला मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधि मंडल ईद उल अजहा के पवित्र त्योहार के संबंध में जिला महासचिव कारी जाकिर हुसैन कासमी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट से मिला और 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर कारी जाकिर हुसैन कासमी ने कहा किं ईदुल अज़हा  का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा जिसमें मुस्लिम समाज नमाज अदा करता है और कुर्बानी अदा करता  है। ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में पढ़ी जाती है। पिछले दिनों कोविड-19 की वजह से ऐसा नहीं हो सका था। अब हालात सामान्य हो रहे हैं अत:  ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में अदा करने और कुर्बानी के जानवर खरीदने व बेचने के लिए पशु पैठ की व्यवस्था की जाए और ईद उल अजहा के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में बिजली पानी और सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि ईद उल अजहा के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। सफाई का विशेष ध्यान रखें और कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का विशेष ध्यान रखें आम रास्तों पर कुर्बानी न करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुफ्ती बिन यामीन, जिला महासचिव कारी जाकिर हुसैन कासमी, जिला उपाध्यक्ष मौलाना मआज़ हसन, जिला उपाध्यक्ष मौलाना अरशद जिला कोषाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आकिल, कारी अब्दुल माजिद, हाफिज इकराम शहर अध्यक्ष, कारी मोहम्मद आदिल शहर महासचिव, वसीम आलम शहर उपाध्यक्ष, मौलाना अरशद,  कारी बिलाल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...