बुधवार, 14 जुलाई 2021

नगर पालिका अध्यक्ष ने दी शिकायत वाले वार्डों को 92 लाख की सौगात

 



मुजफ्फरनगर ।पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा शहर वासियों को 92 लाख रुपयों की दी सौगात फर्जी शिकायत करने वालों को किया गया सचेत कुछ लोग जुड़े हुए हैं हाथ पैर फेकू शिकायती पाठशाला से एक दो कर्मचारियों को भी शिकायतें पाठशाला से जुड़ा हुआ कहा आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा सभासदगण एवं पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नगर क्षेत्र के ताबड़तोड़ कई वार्डों में निरंतर हो रही बरसात के बीच ही लगभग 76 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया lइसके अतिरिक्त पालिका द्वारा नवीन मंडी स्थल पर संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल पर अंकन 16 लाख 20 हजार रुपए की लागत से आपूर्ति की गई आधुनिक कैटल कैचर गाड़ी का लोकार्पण भी किया गया l इस प्रकार कुल लगभग 92 लाख रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत पालिका अध्यक्ष द्वारा की गई l कैटल कैचर गाड़ी का पालिका अध्यक्ष द्वारा पूजन करने के बाद विपुल भटनागर सभासद के द्वारा गाड़ी को चाबी लगाते हुए स्टार्ट करते हुए शुभारंभ किया गया तथा गाड़ी की सवारी अंजूअग्रवाल, नवनीत कुछल एवं अरविंद धनगर सभासदगण के द्वारा की गई l साथ ही आश्रय स्थल पर कपिला गाय का पूजन करते हुए विपुल भटनागर द्वारा उसके गले में घंटी बांधी गई तथा नगरीय शांति व्यवस्था की कामना की गई lआज राहुल पवार सभासद वार्ड संख्या 11 मोहल्ला भर्तियां कॉलोनी मैं चक्की वाली गली में ओमेगा होटल वालों के मकान के पास तथा वार्ड संख्या 34 विकल्प जैन सभासद के वार्ड में नई मंडी स्थित माडी की धर्मशाला के पास तथा वार्ड संख्या 7 नवनीत कुचल सभासद के वार्ड में स्टेशन के सामने बीच की गली में तथा इन्हीं के वार्ड में अंसारी रोड से बगल में गुलशन के मकान से सरदार तीरथ सिंह के मकान तक की सीसी सड़कों एवं आरसीसी नालियों के निर्माण कराए जाने का पालिका अध्यक्ष द्वारा शिलान्यास किया गया l सड़कों के शिलान्यास के समय सभासद गण एवं स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा ढोल नगाड़ों के बीच नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया l स्थानीय नागरिकों के द्वारा पालिका अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद भी दिया गया l स्थल पर मौजूद ठेकेदारगण को निर्देश दिए गए की वह मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराएं l बीच-बीच में वह भी निरीक्षण करेंगी lयदि कार्य में खामी पाई गई तो कार्यवाही करना बाध्यता होगी l इस अवसर पर मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की आज बहुत ही सुखद बरसात का मौसम है तथा भगवान इंद्र देव नगर विकास को देख प्रसन्न है तथा नगर के हर कोने में विकास कार्य होते आपको दिखाई देंगे l अंजू अग्रवाल जी के द्वारा यह भी कहा गया की विकासशील सहयोगी सभासदगण हमारे साथ निरंतर कार्यशील है तथा फर्जी शिकायत करने वालों पर तंज कसते हुए मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कहां गया की कुछ लोग हाथ पैर फेकू शिकायती पाठशाला से जुड़े हुए हैं जो नेगेटिविटी मैं बासी सामान के साथ अनावश्यक रूप से लगे रहते हैं तथा रस्साकशी करते रहते हैं तथा इसमें कुछ और भी पहलवान लगे हुए हैं l इस अवसर पर अंजू अग्रवाल के साथ विपुल भटनागर, नवनीत कुछल, राहुल पवार, विकल्प जैन, अरविंद धनगर मान्य सभासद गण के अलावा अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू जयपाल सिंह, राजेश कुमार, अवनीश कुमार एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...