शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

दर्दनाक हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत

 


मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती की मौत से गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया गया कि गांव कुरालसी निवासी कृष्णपाल (35 वर्ष) अपनी पत्नी मीनाक्षी (32 वर्ष) के साथ बाइक से बुढ़ाना आ रहा था। वहीं रास्ते में बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर मेपल्स स्कूल के पास निजी बस ने बाइक को चपेट में ले को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पति-पत्नी बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस दौरान दोनों की मौके पर मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों को कस्बे की सीएचसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...