रविवार, 25 जुलाई 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष बनते ही अवैध रूप से टैक्स वसूलने का काम शुरू

 


मुज़फ्फरनगर । जनपद के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बाय वाला चौकी क्षेत्र में दिन छिपते ही खुली लूट की जा रही है। 

चोकी बायवाला पर हर समय तैनात रहने वाली भाजपा का झंडा और भाजपा मंडल मंत्री लिखी गाड़ी सवार लोग ट्रक चालकों को आतंकित करते हुए खुले आम  कर रहे  हैं। दिन छिपते ही बाहर से आने वाले लकड़ी लदे वाहनों(ट्रकों) से खुले आम लूट की जा रही है। स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे यह काम  हो रहा है। देखें तस्वीरों में किस तरह ट्रकों को हाईवे पर रोककर अवैध वसूली की जा रही है। जिला पंचायत के ठेके के नाम पर यह अवैध वसूली जबरदस्ती वाहनों को रोककर की जा रही है। 

जबकि नियम है की अगर जिला पंचायत सदस्य या ठेकेदार है तो बाकायदा बेरियर लगाकर नियम सहित ही वसूली  कर सकते हैं । देखें तस्वीरों में किस तरह खुले आम ट्रकों के सामने गाड़ी लगाकर हो रही खुली लूट क्या जिले के आलाधिकारियों सहित एस एस पी अभिषेक यादव इस तरफ ध्यान देंगे ।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...