रविवार, 25 जुलाई 2021

दिन निकलते ही विद्युत विभाग की विद्युत चोरों पर हुई कार्रवाई से मची हलचल

 






 मुजफ्फरनगर । शहर में 33 केवी विद्युत उपकेंद्र रूड़की रोड से निर्गत 11 केवी सर्वट फीडर हाई ए, टी, सी लॉस में चयनित होने के कारण बिलिंग एफिशिएंसी बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 25.07.2021 को प्रातः 05:00 बजे से 07:30 बजे के मध्य बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सुबह सवेरे मॉर्निंग रेड की गई जिसमें 05 व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए पाए गए है। उनके खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। जिससे बिजली चोरों में हडकम्प मचा हुआ है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...