शनिवार, 17 जुलाई 2021

एसएसपी अभिषेक यादव के प्रयास से पुलिस लाइन में लाइब्रेरी शुरू


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के प्रयासों से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइंस में यूपी की पहली आदर्श लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। इसके लिए चारों ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को बधाइयां प्राप्त हो रही हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन के लिए विशेष रुप से बनाये गये पुलिस लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय-का उद्घाटन हेड कांस्टेबल राजेश कुमार की सुपुत्री कक्षा तीन की छात्रा कुमारी प्रकृति द्वारा किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस लाइंस में स्थापित की गई पुलिस लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय पूर्णतः वातानूकूलित है तथा यहां बैठ कर पढ़ना निशुल्क है। दैनिक समाचार पत्र व प्रमुख मासिक पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी।

पुलिसकर्मी या उनके परिवारजन जो प्रतियोगी परीक्षाओं यूपीएससी, एसएससी, एनडीए, पीसीएस, सीडीएस, एएफसीएटी, टीईटी, आदि आदि की तैयारी कर रहे है उनके लिए पुस्तकें उपलब्ध है एवं पुलिस लाइब्रेरी ऐसे विद्यार्थियों के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि

हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, आध्यात्म, जीवनी तथा प्रेरणादायक पुस्तके उपलब्ध है।

बच्चों के लिए कक्षा प्रथम से इण्टरमीडियेट तक पुस्तकें उपलब्ध है।

ऑनलाइन पढाई करने के लिए पुस्तकालय में 04 कम्प्यूटर है जो इंटरनेट से कनेक्टिड है।

यदि कोई पुलिसकर्मी पुस्तक मंगवाना चाहता है जो पुस्तकालय में मौजूद नही है तो वह मांग के आधार पर उपलब्ध करायी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार पुस्तकालय में बैठकर पढना तथा 01 घण्टे तक कम्प्यूटर का प्रयोग करना निशुल्क है। पुलिसकर्मी या उनके परिजन यदि पुस्तक को घर पर ले जाकर पढना चाहते है तो उन्हे सिर्फ 50 रुपये में मेम्बरशिप कार्ड मिलेगा जो 01 महीने तक वैध है। साथ ही कम्प्यूटर का प्रयोग भी जरुरत के अनुसार किया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि यहां पर मौजूद सुझाव पेटी-मैं कोई भी पुलिसकर्मी अथवा उनके परिजन यदि किसी पुस्तक को मंगवाना चाहते है या कोई बदलाव चाहते है तो वह सुझाव पेटी में लिख कर डाल सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...