शनिवार, 17 जुलाई 2021

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग

 मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में व्यापारिक समस्याओं के निराकरण की मांग की है। 

पत्र में कहा गया है कि आपके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश की सबसे अधिक आबादी वाला प्रदेश ट्रैक, ट्रेस, ट्रीटमेंट के सूत्र से कोरोना की दूसरी लहर को पछाड़ चुका है।इसके लिए आप बधाई एवम अभिनंदन के सुपात्र हैं।

किन्तु कोरोना की दो लहरों के इस भयावह 16 माह के कोरोना काल मे अधिकांश व्यापारियों के व्यापार पर अत्यंत जटिल दुष्प्रभाव पड़े हैं, अधिकांश छोटा व्यापारी रोज़ कमाकर गुजारा करने वाला है।

प्रदेश में दोनों कोरोना की दोनों लहरों मे कोरोना कर्फ़्यू के समय का भी विद्युत बिल विद्युत विभाग ने लिया हैआपसे पुरजोर निवेदन है कोरोना काल के दोनों बार के बंदी के समय के 3  -3 माह का फिक्स चार्ज समाप्त कराया जाय, जनपद मुज़फ्फरनगर की विद्युत आपूर्ति फ़िलहाल चरमराई हुई है, इसे दुरूस्त कराया जाय।

व्यापारी ने भी कोरोना काल मे अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर, विभिन्न तरीकों से सरकार एवम समाज का सहयोग करने में अहम भूमिका निभाई, व्यापारियों को भी कोरोना वारियर की तरह सम्मान दिया जाय, एवं कोरोना से मृत व्यापारियों के परिजनों को 20 लाख अनुग्रह राशि दी जाय।

वर्तमान पेंशन योजना सर्वाग्रही नहीं है,40 वर्ष से अधिक आयु का व्यापारी इसका लाभ नहीं उठा सकता, पेंशन की राशि भी अत्यंत अल्प है जो कि आयु अनुसार 20 से 42 साल बाद मिलनी आरम्भ होगी तब तक अवमूल्यन होकर यह राशि अत्यंत अल्प हो जायेगी, व्यापारी पेंशन योजना का पुनर्निर्धारण कराकर, सर्वाग्रही तथा अधिक उपयोगी बनाया जाय।

वर्तमान में कोरोना प्रदेश से लगभग समाप्त हो चुका है, अब सप्ताहांत दो दिन का कोरोना कर्फ़्यू समाप्त कर दिया जाय, शादी विवाह के आयोजन में अतिथियों की संख्या बढ़ाकर अनुमति प्रदान की जाय।

इन्हीं आशा व विश्वास के साथ कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था व आपूर्ति व्यवस्था की अवैतनिक रीढ़ व्यापारियों के साथ आप अत्यंत सहानुभूति पूर्ण निर्णय उपरोक्त न्यायोचित मांगों, सुझावों पर लेंगे।

नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने यह पत्र लिखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...