बुधवार, 7 जुलाई 2021

गैस पाइप लाइन में साझेदारी कर साठ लाख हडपे


मुजफ्फरनगर । गैस पाइप लाइन बिछाने की साझेदारी कर एक महिला से साठ लाख रुपये ठग लिए गये। 

पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड निवासी कांट्रेक्टर फर्म की मालिक मालती रानी ने बताया कि उनकी फर्म ने कपिल कुमार निवासी गांव नंगला कूबड़ा थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार के साथ मिलकर बहादराबाद में 14 किलोमीटर का गैस पाइपलाइन डालने का ठेका लिया था। जिसमें साठ प्रतिशत मालती रानी और चालीस प्रतिशत कपिल की हिस्सेदारी तय की गई थी। इसके चलते पीडिता ने लगभग 60 लाख रुपये आरोपी को दे दिए थे। काम पूरा कराने की जिम्मेदारी कपिल की थी। आरोप है कि आरोपी ने फर्जी कागजात के आधार पर उक्त ठेका अपनी कंपनी के नाम ले लिया। आरोप है कि अब न तो कपिल काम पूरा करा रहा है और न ही उनके रुपये वापस कर रहा है। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...