बुधवार, 7 जुलाई 2021

विस्तार के बाद मोदी के मंत्रियों को विभाग भी बांटे


नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी गई है. आज हुए विस्तार में 43 मंत्रियों ने मंत्रिपद की शपथ ली है. पीएम के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद मोदी ने पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार किया है. इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो की घोषणा की है. पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेवारी सौंपी गई है और वाणिज्य मंत्रालय भी उनके पास रहेगा.

मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य और रसायन व उर्वरक मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास होगी, जोकि पहले डॉ. हर्षवर्धन के पास थी. अमित शाह देश के पहले सहकारिता मंत्रालय की कमान संभालेंगे और पीयूष गोयल से रेल मंत्रालय का चार्ज लेकर अश्विनी वैष्णो को दिया गया है.

धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी अब केवल महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी. हरदीप पुरी को पेट्रोलियम और अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी व मछली पालन मंत्रालय, अनुराग ठाकुर को खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय, गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय, पशुपति कुमार पारस को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय, भूपेन्द्र यादव को श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किरेन रिजिजू संस्कृति और पर्यटन मंत्री, भूपेंद्र यादव पर्यावरण मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल नॉर्थ ईस्ट मामलों और आयुष के मंत्री बनाए गए हैं.पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है. अनुप्रिया पटेल वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री का पद दिया गया है. एसपी सिंह बघेल को कानून और न्याय मंत्री राज्य मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है. राजीव चंद्रशेखर को कौशल विकास और आंत्रप्रन्योरशिप राज्य मंत्री के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था.  उडुपी की सांसद शोभा करंदलाजे कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. दर्शना विक्रम जार्दोश को टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री का प्रभार सौंपा गया था. साथ ही उन्हें रेल राज्य मंत्री भी बनाया गया है.

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे. जिन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली उनमें 26 लोकसभा के सदस्य हैं जबकि आठ राज्यसभा से हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...