रविवार, 18 जुलाई 2021

वायरल वीडियो : लेखपाल ने मांगे पचास हजार



मुज़फ्फरनगर। जीरो टालरेंस की सरकार में खतौली के एक पटवारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। 

वीडियो में लेखपाल पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगते दिख रहा है। जमीन नापने के नाम पर पीड़ितों से 50 हजार की रिश्वत की मांग की गई। पीड़ितों ने कल तहसील दिवस में स्थानीय अधिकारियों सहित जिले के आलाधिकारियों से भी इंसाफ की गुहार लगाई थी। पीड़ितों का कहना है की हल्का लेखपाल जमीन नापने के 50 हजार रूपये की मांग कर रहा है। पीड़ितों की जमीन पर बंटाई वाले ने कब्जा कर लिया है। अब पीड़ित ने जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए आलाधिकारियों से गुहार लगाई है । पटवारी का रूपये मांगता वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने से सनसनी फैल गई। पटवारी ऊपर तक पैसे पहुंचाने की बात भी कह रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...