सोमवार, 19 जुलाई 2021

नव चयनितों. को जनप्रतिनिधियों ने बांटे नियुक्ति पत्र


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से नवचयनित 26 व्यायाम प्रशिक्षकों तथा 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों में से 50 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र लखनऊ पर वितरित किये। शेष चयनित अधिकारियों को उनके गृह जनपद में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एनआईसी में देखा गया।

जिसके अंतर्गत जनपद के नवचयनित 09 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी- अखिल बालियान, अनित कुमार, नेहा मदान, अंकुर बालियान, आशु शर्मा, संदीप कुमार, विकास कुमार, संदीप मलिक, एवं आकाश मलिक को एनआईसी कलेक्ट्रेट में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक विक्रम सैनी एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित कर उनको बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा नवचयनित व्यायाम प्रशिक्षकों एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों को निष्ठा एवं इमानदारी पूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करने को कहा। एनआईसी में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...