मंगलवार, 27 जुलाई 2021

राजकुमार जैन फिर वहलना मंदिर समिति के महामंत्री बने


मुजफ्फरनगर । श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की प्रबन्ध समिति के लिए महामंत्री पद पर राजकुमार जैन नावला वाले फिर से चुने गए हैं। 

निर्वाचन अधिकारी सुगंध जैन के निर्देशन में पूर्व निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रमानुसार महामंत्री पद के लिए सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मन्दिर प्रांगण में मतदान किया गया। राजकुमार जैन ने एकतरफा जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 173 मतों के बड़े अंतर से हराकर तीसरी बाद मंदिर कमेटी में महामंत्री पद पर विजय प्राप्त की। कुल 177 वोटों में विरोधी को सिर्फ चार वोट मिले।पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत कोविङ -19 के दिशा - निर्देशो का पालन करते हुए मतगणना की गई , जिसमें आजीवन / मतदाता सदस्यों में कुल 246 सदस्यो में से प्राप्त कुल 181 मतो में से 177 मत राजकुमार जैन को एवं 04 मत राहुल कुमार जैन एडवोकेट को प्राप्त हुए । मतगणना पूर्ण होने के उपरान्त दोनो निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजकुमार जैन महामंत्री , प्रबन्ध समिति श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना ( रजि . ) मुजफ्फरनगर पर विजयी घोषित किया गया । समस्त मतदान प्रकिया निष्पक्ष रूप से शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई । मतगणना प्रक्रिया में अमित कुमार जैन , शिवप्रताप सिंह , जितेन्द्र कुमार एवं निखिल कुमार गर्ग तथा पुलिस प्रशासन  ने अपना सहयोग प्रदान किया । अध्यक्ष राजेश जैन व महामंत्री राजकुमार जैन ने कहा कि सभी का हम आभार व्यक्त करते हैं । तत्पश्चात् नवनिर्वाचित महामंत्री को दोनों निर्वाचन अधिकारियों एवं उपस्थित सभी महानुभावो द्वारा शुभकामनाएं दी गयी तथा प्रबन्ध कारिणी समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यो द्वारा वहलना क्षेत्र में विराजमान भगवान चिन्तामणि देवाधिदेव श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान के समक्ष के रूप में सच्ची निष्ठा , ईमानदारी , एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात , अनुराग , द्वेश के बिना श्रद्धापूर्वक निर्वहन करने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश जैन , महामंत्री राजकुमार जेंन,पदाधिकारी पंकज जैन गांधी टेंट हाउस,विप्लव जैन, रोहित जेंन बीजेपी, निशंक जैन, अमित जैन, पवन जैन निर्वाचन अधिकारी सुगंध जेंन,निपुण जेन सहित जेंन समाज के वरिष्ठ लोग मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...