रविवार, 11 जुलाई 2021
चरथावल सामुदायिक केंद्र को दिलवाएंगे सुविधाएंः सुभाष चौहान
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान चरथावल कस्बे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से संबंध व्यापार मंडल चरथावल के अध्यक्ष अनुज कुमार गर्ग के प्रतिष्ठान कंवर सेन राकेश कुमार एवं कृष्ण ट्रेडिंग कंपनी चरथावल पर पहुंचे ।वहां पर मौजूद चरथावल कस्बे के सम्मानित लोगों ने सुभाष चौहान से नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग होने के कारण चरथावल कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाली सुविधाओं को पूरा कराने की मांग रखी। चरथावल कस्बे के सम्मानित लोगों ने बताया कि यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ही मिल रही है यहां पर 30 बेड होने चाहिए लेकिन अभी केवल 16 बेड ही हैं जिसकी वजह से कोरोनावायरस अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन तो है लेकिन टेक्नीशियन नहीं है इसकी भी आपत्ति जताई गई क्योंकि इस अस्पताल में बिल्डिंग का अभाव है जिस वजह से यह सारी दिक्कतें हो रही हैं कस्बा चरथावल वासियों में इसी बात को लेकर रोष है कि यह सिर्फ नाम का ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जबकि यहाँ पर सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी कम है। इस पर सुभाष चौहान ने कस्बे के व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह अपना पूरा प्रयास करेंगे कि शासन तक इस बात को प्रमुखता के साथ पहुंचाएंगे एवं जिले के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस कार्य को शासन से कराने का प्रयास करेंगे ।उन्होंने चरथावल वासियों से अपील की है कि वह कभी भी किसी भी समय स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं एवं दवा व्यापार से संबंधित किसी भी कार्य के लिए एवं अन्य कार्य के लिए भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। चरथावल कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार गर्ग ने सुभाष चौहान जी का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा जनपद में विगत कुछ समय में कोरोना काल में स्वास्थ्य से संबंधित किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। आज अनुज कुमार गर्ग के प्रतिष्ठान पर अमित गर्ग, अनुपम कंसल, नंदकिशोर ,अमित गुप्ता , सुबोध जैन अरुण प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Featured Post
कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप
लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें