रविवार, 11 जुलाई 2021

पंद्रह जुलाई को तहसीलों पर सपा का हल्ला बोल


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा चुनाव धांधली व लोकन्त्र की हत्या करने के विरुद्ध व अन्य मुद्दों पर सपा के 15 जौलाई के सभी तहसीलों पर प्रदर्शन की तैयारी के लिए सपा कार्यालय पर  आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ब प्रमुख चुनाव में भाजपा की योगी सरकार ने गुंडागर्दी की तमाम हदे पर करके जिला पंचायत सदस्यों व बीडीसी के अपहरण धमकी व पुलिस से फर्जी मुकदमो के बल पर आतंक फैलाने का कृत्य करके विपक्षी प्रत्याशियो को नामंकन से गुण्डागर्दी के बल पर रोकने,नामांकन निरस्त करने व महिला प्रत्याशियो तक के चीरहरण करने, मतगणना में धांधली जैसे कृत्यों से लोकतंत्र व चुनावी प्रक्रिया को बंधक बनाकर मुख्यमंत्री योगी ने फर्जी जीत का ढिंढोरा पीटा है।प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार के इन कृत्यों पर सपा खामोश नही रहेगी तथा जनपद की सभी तहसीलों पर जोरदार प्रदर्शन कर भाजपा सरकार की लोकनतन्त्र विरोधी साजिश को उजागर करेगी।

पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से लोगो की मौत रुके हुए विकास से प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश को चुनावी धांधली व अराजकता से दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली व पूर्व प्रत्याशी खतौली श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब योगी सरकार की असवैंधानिक कार्यशैली को बर्दाश्त न कर कड़ा विरोध करेगी। सपा के पूर्व प्रत्याशी मेराज तेवड़ा व पूर्व प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि भाजपा की निरंकुश सरकार विपक्षी महिला प्रत्याशियो को भी नही बख्शकर उनके चीरहरण पर उतरकर महिलाओ का अपमान करने में आगे है इस अपमान का जवाब 15 जौलाई के प्रदर्शन से दिया जाएगा।

सपा के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा ने कहा कि भाजपा सरकार की निरंकुशता के खिलाफ सदर तहसील पर सपा का हल्ला बोल प्रदर्शन   15 जौलाई को जोरदार तरीके से किया जाएगा। मीटिंग में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पुत्र विनोद मलिक बुढाना का स्वागत किया गया। सपा नेता राकेश शर्मा के दो सगे सालों की ऋषिकेश में डूबने से मौत पर दुख जताते हुए मीटिंग में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

मीटिंग को पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,पूर्व मंत्री महेश बंसल,अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट,सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,मास्टर खुर्शीद,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,जिलाध्यक्ष युवजन सभा फ़िरोज अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी,ब्रज राज सैनी,शमशेर मलिक,विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी,अकरम खान,नोशाद अली,इरशाद जाट,इकराम कस्सर,प्रधान शाह रज़ा नकवी,सुखपाल सिंह आदि ने किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से गोल्डी अहलावत संदीप डबास,शिवम त्यागी एडवोकेट,सूर्यप्रताप राणा,सावन कुमार एडवोकेट,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,पंकज सैनी,रोहन त्यागी,कृष्ण पाल,डॉ नरेश विश्वकर्मा,बृजेश कुमार,ऐश मौहम्मद मेवाती,नवेद रंगरेज सादिक चौहान,जोनी आर्य,संजीव शास्त्री,वसीम राणा,उमर खान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...