शनिवार, 10 जुलाई 2021

नरेश टिकैत की मौजूदगी में बुढाना में भाजपा और विपक्ष के समर्थकों में जमकर नारेबाजी

 


मुजफ्फरनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर बुढाना में मतदान के दौरान भाजपा और विपक्षी कार्यकर्ताओं में नोंकझोंक और नारेबाजी के चलते हंगामा हुआ। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और तमाम बडे विपक्षी नेता यहां मौजूद रहे।

वोटिंग में गडबडी के आरोप लगाते हुए विपक्ष के आरोपों के चलते बुढाना ब्लाक पर हंगामा हुआ। बीजेपी और विपक्षी कार्यकर्ताओं के आमने सामने आ जाने के बार जमकर नारेबाजी से तनाव के हालात बन गए। सपा, रालोद, भाकियू,लोक दल कार्यकर्ताओं के हंगामे के बीच पुलिस ने जैसे तैसे हालात को काबू किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह और अन्य अधिकारी वहां पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। चुनाव पर्यवेक्षक हीरालाल ने भी वहां का दौरा किया। 

भाजपा विधायक उमेश मलिक के बुढ़ाना के मतदान केंद्र पर जाने को लेकर विवाद के बाद बीजेपी और विपक्ष के कार्यकर्ता नारेबाजी में जुटे रहे। उन्होंने बुढ़ाना व फुगाना इस्पेक्टर पर बीडीसी सदस्यों को धमकाने का आरोप भी लगाया। बुढाना ब्लाक पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पूर्व मंत्री चौ योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर और कांग्रेस नेता पूर्व विधायक पंकज मलिक भी मौजूद रहे। विपक्ष ने यहां जीत का दावा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...