शनिवार, 10 जुलाई 2021

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा समान्य बैठक का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा समान्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल मुजफ्फरनगर चैप्टर के अध्यक्ष विपुल भटनागर द्वारा राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही सभी आए हुए उद्योगपतियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सभी उद्योगपतियों अपनी अपनी समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा।

आयोजन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी का स्वागत आई.आई.ए मुजफ्फरनगर चैप्टर के अध्यक्ष विपुल भटनागर व उनकी टीम व समस्त आईआईए सदस्यों द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित कर के किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपस्थित रहे। निवर्तमान एनसीआर चेयरमैन कुश पुरी ने कहा कि उद्योगों के लिए घोषणाएं तो बहुत होती हैं पर धरातल पर क्रियान्वन  नहीं हो पाता हैं आवश्यकता है कि उन योजनाओं का लाभ उद्योगों तक पहुंचे इसके लिए आई.आई.ए द्वारा केंद्रीय स्तर पर पहल की जानी आवश्यक है। निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में आई.आई.ए उद्योगों की समस्याओं पर कार्य करेगी व समस्याओं का समाधान होगा के. अल.अग्रवाल ने विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानियां को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष उजागर करते हुए कहा कि लोड बढ़ाने पर विद्युत विभाग पुराना सामान अपने साथ उठा कर ले जाता है जबकि वह सामान उपभोक्ता के द्वारा क्रय किया गया है वह उनकी संपत्ति है उस पर विद्युत विभाग का कोई अधिकार नहीं है। पूर्व चेयरमैन नवीन जैन ने कहा कि सरकार द्वारा लखनऊ में उद्यमी महासम्मेलन कर एमएसएमई व एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी 2017 की घोषणा की थी जिसमें बहुत सारे इन्सेंटिव दिए गए थे परंतु उस योजना में लगे उद्योगों को आज तक ₹1 भी नहीं मिला है व HV2 या उससे बड़े बिजली उपभोक्ता की मीटर रूम की ताली विभाग अपने साथ ले जाता है एक्सीडेंट होने या आग लगने की स्थिति में उपभोक्ता को उस कमरे में जाने का कोई विकल्प नहीं होता है यह विद्युत विभाग की हठधर्मिता है नियमानुसार मीटर रूम की चाबी नहीं ले जा सकते हैं। फेडरेशन ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फेडरेशन उद्योगों की लड़ाई में सदैव आपके साथ है। चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि संगठन ही शक्ति है संगठन में संवाद आवश्यक है इसके लिए सभी सदस्यों के साथ निरंतर बैठके करेंगे जब सदस्य आपस में मिलेंगे तो अपनी समस्याएं साझा करेंगे व नए सुझाव देंगे इन समस्याओं को समय-समय पर विभिन्न अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हल कराने का प्रयास करेंगे जिससे कि उद्योगों के लिए सुरक्षित व सुगम माहौल बनेगा। प्रयास करेंगे विभिन्न विषयों पर कंसलटेंट बुलाकर सेमिनार किये जाए व बायर सेलर मीट कराई जाएगी, उद्योग बंधु उद्योगों की समस्याओं को हल कराने का एक बहुत ही सशक्त माध्यम है उसे सुदृढ़ करने का प्रयास करेंगे व नया औद्योगिक क्षेत्र, ई एस आई सी हॉस्पिटल व एनसीआर के फायदों को भी एक्सप्लोर करेंगे उन्होंने 9 बिंदुओं का ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा जिसमें यूपीएसआईडीसी, बिजली, फायर व पोलूशन आदि समस्याएं प्रमुख है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि उद्यमियों को यदि स्वाभिमान के साथ अपने उद्योग चलाने दिए जाए व मूलभूत सुविधाएं दी जाए तो उसे किसी से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं नहीं रहती हैं मुजफ्फरनगर चैप्टर ने जो समस्याएं उठाई हैं वह बहुत महत्वपूर्ण है मैं उनको शीघ्र पूरा करने का प्रयास करूंगा।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आई.आई.ए सदैव उद्योग हित में कार्य करती है व सरकार की मंशा भी उद्योगों को सुरक्षित माहौल व सुगमता से कार्य करने देने की है  कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों के प्रति संवेदनशील रही है आगे भी जो समस्याएं होंगी उन्हें विभिन्न स्तर पर हल कराने का प्रयास करेंगे।
चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि मेरे सहयोगी के रुप में पवन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष भाटिया सचिव, अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष, अमित गर्ग उपाध्यक्ष, पंकज जैन उपाध्यक्ष, अरविंद मित्तल उपाध्यक्ष, मनीष जैन उपाध्यक्ष, अमित जैन सह सचिव, संदीप जैन सह सचिव, अर्पित गर्ग सह सचिव, उमेश गोयल सह सचिव, व दीपक सिंघल पी आर ओ के रूप में सहयोग करेंगे ।
पवन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मनीष भाटिया सचिव ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में सुशील अग्रवाल, मयंक बिंदल, अभिनव अग्रवाल, मुकेश बिंदल, तरुण गुप्ता, पंकज मोहन गर्ग, सागर वत्स, नईम चांद, कपिल मित्तल, मनोज पुंडीर, मनोज अरोरा, यशपाल मलिक, श्याम लाल तनेजा, देवेश बंसल, सुधांशु गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, अजय जैन, विवेक मित्तल, प्रीतुल जैन, आदि अनेकों उद्यमी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...