गुरुवार, 1 जुलाई 2021

शराब ठेके पर विवाद के बाद युवक की हत्या


मुजफ्फरनगर।  भोपा में शराब के ठेके पर हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के  गाँव बरूकी के निवासी मोहित पुत्र गंगाराम की निकटवर्ती गाँव गादला मे स्थित शराब ठेके पर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि वहां कुछ लोगों के साथ विवाद के बाद उसकी हत्या की गई। तीन व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बाद में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताद के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है। बीती देर शाम हुई इस घटना की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले में तहरीर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...