गुरुवार, 1 जुलाई 2021

हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर


मुज़फ्फरनगर। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। 

शाहपुर थाना क्षेत्र के सांझक में सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार दंपत्ति को कार में टक्कर लगने से साइकिल सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टर ने घायल पति को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने कार को हिरासत में लेकर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

न्यायमूर्ति भगवान शनि देव महाराज जी की कृपा आप पर बनी रहे : पंचाग एवँ राशिफल

*🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि 👉 सप्तमी (२२:४६ से अष्टमी)* 🌻शनिवार, ३० अग...