शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

मंत्री कपिल देव व जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला ने मल्हूपुरा पहुंचकर खाद्यान्न के बैग का नि:शुल्क किया कार्डधारकों में वितरण

 मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पात्रों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ ही अब बैग भी दिया जाएगा। राशन की ही तरह बैग का पैसा भी लाभार्थी से नहीं लिया जाएगा। निशुल्क बैग देने की व्यवस्था इसी माह से शुरू हो गई हैं। इसकी शुरुआत करते हुए कोटेदारो को मंत्री कपिल देव अग्रवाल एव जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला के द्वारा शुरू की गई। मंत्री कपिल देव व जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला ने मुहल्ला मल्हूपुरा पहुंचकर कोटेदार के यहाँ खाद्यान्न के बैग का नि:शुल्क कार्डधारकों में वितरण किया गया।

जनपद के कोटेदार के यहाँ खाद्यान्न के बैग का नि शुल्क कार्डधारकों में वितरण कराया गया। विदित हो कि खाद्यान्न लेने के लिए पहले कार्डधारकों को अपने घरो से बोरा लाना पड़ता था लेकिन अब शासन की तरफ से सभी उपभोक्ताओं को मजबूत बैग देने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है ताकि उनको खाद्यान्न कोटेदारों के यहां से घर ले जाने में दिक्कत न हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...