शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

सिद्धू की ताजपोशी में कुदरत का भी अड़ंगा, सड़क हादसे में 5 नेताओं की मौत से मचा हड़कंप

 


मोगा। पंजाब के मोगा जिले में बस हादसे में पांच कांग्रेस नेताओं की मौत हो गई। इसके अलावा करीब 20 लोग दुर्घटना में घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह हादसा दो बसों की आमने सामने की टक्कर के चलते हुआ है। इनमें से एक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस थी, जबकि दूसरी प्राइवेट मिनी बस थी। पंजाब के मोगा जिले के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे का शिकार हुई मिनी बस में कांग्रेस के नेता सवार होकर पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...