गुरुवार, 1 जुलाई 2021

नहीं रहे शरद त्रिपाठी, पूर्व सांसद के निधन पर भाजपा में शोक


नई दिल्ली। संतकबीरनगर के पूर्व भारतीय जनता पार्टी सांसद शरद त्रिपाठी का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह करीब 50 वर्ष के थे। उनके निधन पर कई भाजपा नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

बताया गया है कि शरद त्रिपाठी को लि‍वर सिरोसिस बीमारी के कारण कुछ दिन पहले मेदांता में भर्ती कराया गया था। पिछले दो-तीन दिन से उनकी हालात बिगड़ने पर सांसद डॉ.रमापति त्रिपाठी और पूरा परिवार गुरुग्राम चला गया था। जिला उपाध्यक्ष के मुताबिक बुधवार की रात 11 बजे शरद त्रिपाठी के निधन की सूचना यहां मिली। फिलहाल उनके रीड साहब धर्मशाला स्थित आवास पर परिवार का कोई सदस्य नहीं है लेकिन उनके समर्थक, शुभचिंतक और जानने वाले लगातार पहुंच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...