सोमवार, 5 जुलाई 2021

उत्तर प्रदेश राज्य महिला की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह 7 जुलाई को आयेगी


मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह 7 जुलाई को जनपद में आयेगी। उन्होने बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जानकारी लिये जाने, महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाआें तथा अन्य गम्भीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु जिला  चिकित्सालय एव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रां का निरीक्षण किया जायेगा।

महिला आयोग की सदस्य मिलेंगी कोविड से अनाथ हुए बच्चों और परिवारों से 
सर्वसाधारणा को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की  उपाध्यक्ष  सुषमा सिंह द्वारा दिनांक 07.07.2021 बुधवार को जनपद में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जानकारी लिए जाने, महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गम्भीर बीमारी से पीडित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु जिला चिकित्सालय एवं जनपद में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण/भ्रमण किया जायेगा। उपाध्यक्ष  द्वारा कोविड-19 से प्रभावित परिवारों से भी मिलेंगी, जिनके पिता या माता/पिता दोनों की कोविड-19 से मृत्यु हुई हो, उन्हे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोडा गया, उसकी जानकारी भी करेंगी और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जोडने का कार्य प्राथमिकता से करेंगी। भ्रमण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित किसी वरिष्ठ यथासम्भव महिला चिकित्सक उपस्थित रहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...