रविवार, 18 जुलाई 2021

24 घंटों में कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई तीसरी लहर की चिंता, देश में बढ़े कोरोना के मरीज़

 


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंकाओं के बीच एक बार फिर से कोरोना के नए मामले 24 घंटे में 40 हजार के पार हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर एक्टिव केस भी लगातार 4 लाख से ऊपर बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार 157 नए मामले सामने आए हैं। जबकि राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.31 फीसदी हो गई है।अभी तक कोरोना से देशभर में कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42 हजार 4 रही है। इस दौरान 518 मरीजों ने कोरोना से मौत हो गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...