शनिवार, 17 जुलाई 2021

ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण 20 जुलाई को

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 825 नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का शपथ ग्रहण आगामी 20 जुलाई को होगा। इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र के अनुसार नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का शपथ ग्रहण 20 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर बजे के बीच होगा।

सभी जिलाधिकारी अपने जिले के विकास खंडों में सुविधानुसार दो पालियों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय करके शपथ ग्रहण की कार्यवाही सुनिश्चत करें। शपथ ग्रहण के उपरांत क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित की जाएगी। शपथ ग्रहण और पहली बैठक में कोविड-19 के प्रोटोकाल का समुचित अनुपालन भी किया जाएगा। इस पत्र में शपथ ग्रहण के लिए उ.प्र. क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ नियमावली 1994 के नियम 3 का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी क्षेत्र पंचायत का प्रमुख पहली बार प्रमुख के रूप में अपना पद ग्रहण करने से पहले परगना अधिकारी या जिला अधिकारी द्वारा निमित्त नियुक्त अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रपत्र में शपथ लेगा और प्रतिज्ञा करेगा और फिर उस पर अपने हस्ताक्षर भी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...