बुधवार, 9 जून 2021

विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

 


मुजफ्फरनगर। गांव खेडी सराय में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद ससुराल वालों ने मायके पर उसकी कोरोना से मौत होने की सूचना दी तो मायके पक्ष के लोग मौके पर आ गए तथा ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

 मेरठ जनपद के बहसुमा थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी दीपक कुमार की पुत्री पूजा की शादी दो वर्ष पूर्व मीरापुर क्षेत्र के गांव खेडी सराय निवासी मनोज पुत्र ब्रहम सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले आय दिन उसके साथ मारपीट करते थे, तथा मंगलवार को ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और विवाहिता के मायके वालों को उसकी मौत कोरोना से होना बताया। पूजा की मौत की सूचना पर उसके मायके पक्ष के दर्जनों लोग खेडी सराय आ गए तथा ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ जानसठ शकील अहमद, इंस्पेक्टर संतोष त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मायके वालों को समझा बुझाकर शांत किया। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले पर सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

फोटो कैप्सन-1 से 3-मृतक विवाहिता का फाइल फोटो व थाने पर मौजूद मृतका के परिजन।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...