बुधवार, 9 जून 2021

इंडस्ट्रियल एरिया में लगवाया वेक्सिनेशन कैम्प

 मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से इंडस्ट्रियल एरिया में लगवाया वेक्सिनेशन कैम्प


स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मिलकर एक Coivd Vaxcine कैंप का आयोजन के. के. डुप्लेक्स एंड पेपर मिल्स प्रा. लि. ,8.5 th km ,जानसठ रोड ,पूरी धर्मकांटा के सामने किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार रहे । सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने अपने सम्बोधन में कहा की केके डुप्लेक्स में लगाया गया वेक्सिनेशन कैंप सर्वश्रेष्ठ है और यहां की व्यस्था भी बहुत अच्छी है I क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी व् IIA चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दोनों मिलकर समाज के क्षेत्र में इस तरह के सामाजिक हितों के कार्य करते रहेंगे I वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल व् कुश पूरी ने बताया की कार्यक्रम बड़ा सफल रहा और सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील की और वैक्सीन सभी को लगवानी चहिये वैक्सीन सुरक्षित है कैंप में 70 से 75 लोगो को Vaxcine लगाई गई I इस कैंप को सफल बनाने में स्वस्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार वडा गीतांजली वर्मा, मनीष जैन महासचिव,IIA कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, सचिव रो प्रगति कुमार, कोषाध्यक्ष आकाश गर्ग, कीर्तिसरन गौरव , रो उमेश कुमार गोयल, विनय सिंघल , रो आकाश बंसल, रो विपुल भटनागर, रो आर सी मिश्रा व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार और समस्त एसोसिएशन परिवार का सहयोग रहा है। क्लब सचिव रो प्रगति कुमार और IIA महासचिव मनीष जैन जी ने आने वाले सभी साथियो का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...