सोमवार, 21 जून 2021

पालिकाध्यक्ष ने परिवार के साथ किया योग



मुजफ्फरनगर । लॉकडाउन के कारण आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने मीका बिहार स्थित अपने आवास पर आज सुबह लगभग 1 घंटे अपने परिवार के साथ योग किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने सभी देशवासियों को योग करने की सलाह दी उन्होंने कहा हमारे ऋषि-मुनियों ने योग हमें विरासत में दिया था मगर हम लोग इसे भूल बैठे थे मगर मुझे आज इस बात की खुशी है कि आज फिर दोबारा से हम अपनी पुरानी धरोहर पर लौट आए हैं और इतिहास गवाह है जो हिंदुस्तान करता है पूरी दुनिया भी उसी काम को करना शुरू कर देती है। यही वजह है आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है लगभग 80 से ज्यादा देशों में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और इसकी एक बहुत बड़ी वजह हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरा अपना अनुभव है जब से मैंने योग करना शुरू किया है मेरे शरीर में से बीमारियां लगभग खत्म हो चुकी हैं और मैं अपने आप को बहुत ही ज्यादा तरोताजा महसूस करती हूं। यही वजह है पूरा दिन फील्ड में रहने के बाद भी घर पर आकर मैं अपने किचन में और अपने घर के कार्यों में बिजी हो जाती हूं। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ उनके पति इंजीनियर अशोक अग्रवाल जी बेटे अभिषेक अग्रवाल पुत्र वधू वंशिका अग्रवाल एवं घर के बच्चों के साथ साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू द्वारा भी योग किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...