शनिवार, 26 जून 2021

दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल का तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का हुआ समापन

 


मुजफ्फरनगर । दी गुड खांड सारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन में लगाया गया 3 दिवसीय कैंप का आज समापन हुआ आज के कैंप का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने किया उन्होंने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके वह माला पहना कर शुभारंभ किया एसोसिएशन के मंत्रीश्याम सिंह सैनी ने बताया यहां 3 दिन में 900 डोज लगाई गई भारत सरकार की गाइडलाइन का विधिवत रूप से पालन करते हुए कैंप का संचालन किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा जो भी अतिथि इस कैंप का शुभारंभ करने के लिए आए हम उन सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने इस कैंप में आकर हम सभी का उत्साह वर्धन किया आज कैंप मैं संजय मित्तल श्याम सिंह सैनी जितेंद्र कुछल राजेंद्र सिंघल श्याम सुंदर संजय मिश्रा राहुल चौधरी सुशील मित्तल मनीष चौधरी पंकज जिंदल रविंद्र कुमार अतुल जैन आदि का सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...