गुरुवार, 24 जून 2021

आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी: सुनील चित्तौड़




सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने कहा कि जिस प्रकार से जिला पंचायत में पार्टी ने अपनी हिस्सेदारी मजबूती के साथ रखी हैं, उसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को प्रदेश में रोकने का काम करेगी।

दिल्ली रोड़ स्थित आजाद समाज पार्टी मंडल कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली जिलों के जिलाध्यक्षों ने अपनी जिले की कमेटी की सूची की जानकारी आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ को दी। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्षों ने बूथ कमेटी से लेकर ब्लॉक कमेटी तक की अपनी सूची तथा नगर के कार्यकर्ताओं की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली साइकिल यात्रा के बारे में जानकारी कार्यकर्तायो को देते हुए बताया कि हर एक विधानसभा में अलग-अलग टीम हर एक गांव में जाकर पार्टी की विचारधारा तथा बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को बढ़ाने का काम करेगी। मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल ने बताया कि इस दौरान अन्य पार्टियों को छोड़कर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

बैठक  की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष करणवीर व मंच संचालन जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार ने किया। बैठक में पश्चिमी प्रदेश प्रभारी विनोद तेजियांन, कोर कमेटी सदस्य हांजी एहसान कुरैशी, निजाम चौधरी,काशी मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिनिधि ललिता गौतम जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, कस्तूरी गौतम मंडल प्रभारी महिला मोर्चा, गौतम प्रधान, रकम सिंह जिला पंचायत सदस्य, बेहट विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर सिंह, विधिक सलाहकार संदीप कंबोज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...