गुरुवार, 24 जून 2021

मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं वाले कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए - जिलाधिकारी अखिलेश सिंह


सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं पर समयबद्ध कार्य न करने वाले विभागों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा करें। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी यदि निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो ऐसी संस्थाएं परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं मानकों से कोई समझौता नहीं होगा। 

अखिलेश सिंह ने आज यहां सर्किट हाउस सभागार में निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा जनपद के विकास के लिए की गयी घोषणाओं को समय से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यांे मंे गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा यदि मेरे स्तर से कोई पत्र शासन को जाना है तो उसे तत्काल भिजवाएं। उन्होने सभी निर्माण कार्यों के लिए गठित समिति को निर्देश दिये कि समय-समय पर जाकर स्वयं निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी करंे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो घोषणाएं की गयी है उनमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि समिति के सदस्य यह भी सुनिश्चित करें की कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री ही उपयोग में लाई जा रही है। जो कार्यदायी संस्थाएं ठीक से कार्य नही कर रही है उन्हे चिन्हित कर कार्रवाही की जाये।

जिलाधिकारी ने पेयजल योजना के तहत जल आपूर्ति के संबंध मे निर्देश दिये कि जो भी कार्य शेष है उन्हे अतिशीघ्र पूर्ण कर पेयजल सप्लाई कराना सुनिश्चित करें। यदि कंही पर ठेकेदार सही से कार्य नही कर रहा है तो समय रहते अवगत कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री मंशाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...