रविवार, 27 जून 2021

बच्चों को कोरोना से बचाने को मैडीकल किट का राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वितरण



मुजफ्फरनगर। बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए मंत्री कपिल देव ने गांधी वाटिका में पीडियाट्रिक किट का वितरण किया।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हुई। हालांकि दूसरी लहर में जिले में कोरोना संक्रमित हुए बच्चों का आंकड़ा काफी कम था, लेकिन तीसरी लहर में बच्चों और किशोरों पर जोखिम अधिक होने की आशंका के चलते इससे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में 0-1, 1-5, 5-12 वर्ष के बच्चों के लिये निःशुल्क पीडियाट्रिक किट का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और वितरण हेतु निगरानी समिति को किट सौंपी। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों और किशोरों को ये किटें उपलब्ध करायी जायेंगी।

कपिल देव ने कहा कि सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 की आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने सभी से जल्द से जल्द टीका लगवाने और कोरोना गाईडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, सभासद प्रेमी छाबड़ा, प्रवीण पीटर, अरविंद धनगर, पूनम शर्मा, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन पवन छाबड़ा, सी.एम.ओ. महावीर फौजदार आदि मौजूद व निगरानी समितियाँ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...