रविवार, 6 जून 2021

जामा मस्जिद की मीनार का टुकड़ा टूट कर गिरा


 नई दिल्ली। गत शुक्रवार शाम आई आंधी से जामा मस्जिद की मीनार से पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा गिरकर फर्श में धंस गया। लॉकडाउन की वजह से भीड़-भाड़ न होने के कारण किसी को क्षति नहीं पहुंची। जामा मस्जिद की ओर से मीनार को पहुंचे नुकसान के बारे में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) को बताने के लिए चिट्ठी लिखी जा रही है। 

यह जानकारी देते हुए जामा मस्जिद के नायब इमाम सैयद शाबान बुखारी ने बताया कि यह पत्थर का टुकड़ा काफी बड़ा और भारी था। मीनार से गिरने के बाद यह मस्जिद परिसर में धंस गया। इसके बारे में एएसआई को बताने के लिए चिट्ठी लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि तस्वीरें भेजी जाएंगी और मीनार को हुए नुकसान के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उनसे मीनार की मरम्मत की गुजारिश की जाएगी, ताकि आने वाले समय में इस तरह का हादसा न हो। देखते हैं उनकी तरफ से क्या जवाब आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...