रविवार, 6 जून 2021

मुजफ्फरनगर कोरोना कर्फ्यू से मुक्त


लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में चार जिलों छोड़कर अब सभी में कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाएगा। 

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर में अभी कोरोना के एक्टिव केसेस 600 से बहुत ज्यादा हैं। इन्हें छोड़ कर बाकी जिलों से कर्फ्यू हटाया गया है। बनारस, गाजियाबाद, नोएडा और मुजफ्फरनगर में कल तक सवा छह सौ के आसपास केस थे। ऐसे में यहां आज या कल तक छूट मिल जाएगी। इसके साथ प्रदेश के 71 जिलों में कोरोना केसेस 600 कम हो जाएंगे। 

कोरोना के कम होते संक्रमण के मद्देनजर बुलंदशहर व बरेली को कोरोना कर्फ्यू से छूट कल मिली थी। यह छूट दो दिवसीय प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बन्दी के समाप्त होने के बाद आगामी सोमवार से लागू रखने के आदेश थे। इन जिलों में सप्ताह में पांच दिन सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू नहीं रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...