बुधवार, 16 जून 2021

शैक्षिक महासंघ के संयोजक ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को लिखा पत्र

 

लखनऊ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक गोविंद तिवारी ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे बेसिक शिक्षा अधिकारी वाले व अन्य अधिकारियों को संगठन के नए संयोजक ओ के बारे में अवगत कराते हुए पत्र भी लिखा है।

 गोविंद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संवर्ग की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में  मुजफ्फरनगर जनपद मे रविंद्र सिंह ;सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सीमली विकास क्षेत्र सदर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई मुजफ्फरनगर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

रविन्द्र सिंह के सहयोगी के रुप में ओम दत्त गौतम ;सहायक अध्यापक कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर विकास क्षेत्र शाहपुर

  जय गिरी गोस्वामी ;सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय भैंसरहेडी विकास क्षेत्र पुरकाजी तथा श्रीमती मंजू रानी सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय भोपा विकास क्षेत्र मोरना को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई मुजफ्फरनगर का सह संयोजक नियुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि यह जनपद में सदस्यता अभियान चलाकर शीघ्र जनपद कार्यकारिणी का गठन सुनिश्चित करें तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...