शनिवार, 19 जून 2021

बैराज पर उफनाई गंगा, हाई अलर्ट

 मुज़फ्फरनगर। पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के कारण मैदानी क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने से हाई अलर्ट घोषित किया गया है। 

बाढ की आशंका से यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मुज़फ्फरनगर में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पुरकाजी व रामराज क्षेत्र के गंगा बैराज के आसपास कई गांव में जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चेक किया। गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से ऊपर पहुंच गया। जिसके चलते प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट करते हुए ग्रामीणों को गंगा किनारे जाने से मना किया है। 

हरिद्वार से करीब 3 लाख 24 हजार क्यूसेक जल और छोड़ा गया जो गंगा बैराज पर पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में कई दिनों से हो रही वर्षा से गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से ऊपर पहुच गया। जिससे प्रशासन व सिचाई विभाग में हडकंम्प मच गया। शनिवार की सुबह रामराज के मध्य गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर डाउनस्ट्रीम में चेतावनी बिंदु 219 मीटर को पार कर 219.40 पर पहुंच गया तथा 1 लाख 34 हजार क्यूसेक जल के निस्तारण की माप दर्ज की गई।

गंगा में अत्यधिक सिल्ट आ जाने के कारण मध्य गंगा नहर को बन्द कर गंगा बैराज के सभी 28 गेटो को जल निकलने के लिए खोल दिया गया है। सिंचाई विभाग मेरठ की ड्रेनेज डिवीजन प्रथम के सहायक अभियंता अशोक जैन ने बताया कि हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से करीब तीन लाख 34 हजार क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया है।

03 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाने से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा बैराज के किनारे बसे गाँव मे सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार व एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...