मंगलवार, 22 जून 2021

जैन मंदिर में चोरी का आरोपी पकड़ा, पूरा माल बरामद






मुजफ्फरनगर।  पुलिस ने सोमवार को अंबा विहार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गया सामान बरामद किया है। आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया गया है। इस पर जैन समाज के लोगों ने पुलिस का फूलों के गुलदस्ते देकर अभिनंदन किया।

अम्बा विहार जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शहर कोतवाली में इसे लेकर प्रेसवार्ता में एसपी सीटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि  मंदिर से चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया गया। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस शातिर तक पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आसिफ पुत्र शमशाद निवासी अन्नू मेम्बर वाली गली खालापार थाना शहर कोतवाली को दबोचकर पूछताछ की तो उसने सब राज उगल दिया। इसके बाद उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हड्डी गोदाम के पास खालापार से शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जैन मन्दिर में हुई चोरी की मूर्ति, मुकुट पीली धातु सहित 100 प्रतिशत बरामदगी की गयी है। बरामद सामान में मूर्ती दिगम्बर जैन भगवान पीली धातु, एक मुकुट पीली धातु और आठ छत्र सफेद धातु के शामिल हैं। पकड़े गए युवक पर जनपद भर में 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

ज्ञात रहे कि कल जैन मंदिर में चोरी का पता लगते ही स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से चोरी खुलासा करने को कहा था। मामले का खुलासा होने पर जैन समाज के लोगांे ने पूरी पुलिस टीम को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जेंन समाज द्वारा सम्मानित करने पर आभार व्यक्त किया।  शहर कोतवाली में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के साथ सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा सहित एसएसआई राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...