शनिवार, 26 जून 2021

गंगनहर में डूबी महिला का सुराग नहीं


मुज़फ्फरनगर। खतौली के पास गंग नहर में बाइक गिरने के बाद लापता महिला का कोई सुराग नहीं लगा है। 

रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित गंग नहर में गुरुवार की रात एक बाईक सवार दंपति गंग नहर में गिर गए, घटना के बाद पति तो किसी तरह नहर से बाहर निकल गया, लेकिन बाईक और पत्नी पानी के तेज़ बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाइक को गंग नहर से बरामद कर लिया है, लेकिन पत्नी का कुछ पता नही चल पाया।

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद निवासी गौरव त्यागी अपनी पत्नी शालू त्यागी के साथ गुरुवार को बाईक पर सवार होकर पूर्णिमा को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गया था, लेकिन हरिद्वार से वापस लौटते वक्त रतनपुरी क्षेत्र में सामने से आती किसी कार की लाईट आँखों पर पड़ने से बाइक सवार दंपति बाईक सहित गंग नहर ने जा गिरे।जिसके चलते किसी तरह गौरव ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बाईक और पत्नी शालू नहर में बह गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाइक को नहर से बरामद कर लिया है लेकिन पत्नी शालू का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है जिसकी तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...