रविवार, 6 जून 2021

मुजफ्फरनगर सहित 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटेगा !

मुजफ्फरनगर l प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20,000 से नीचे पहुंच गई हैं। शनिवार को प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 19,438 पहुंच गई जबकि पिछले 24 घंटे में नए केसों की संख्या 1092 दर्ज की गई। वहीं वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा और मुजफ्फरनगर में कोरोना के एक्टिव केस में कमी आई है। ऐसे में माना जा रहा है यहां कोरोना कर्फ्यू सोमवार से हटा दिया जाए।


इस समय वाराणसी में एक्टिव केसाें की संख्या 655, गाजियाबाद में 631, नोएडा में 610, मुजफ्फरनगर में 604 है। शासन की तरह से कहा गया है जहां भी छह सौ से कम केस हो वहां कोरोना कर्फ्यू हटा दिया जाए। ऐसे में अब इन जिलों के लोगों को राहत मिलती दिख रही है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के तथा 45 वर्ष ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,62,42,637 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 35,95,560 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,98,38,197 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 02 करोड़ से अधिक डोजें लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...