मुजफ्फरनगर । जिलेभर में पिछले 36 घंटों से ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो चुकी है। इसके चलते हालात काबू से बाहर हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि रुड़की से आपूर्ति नहीं मिल रही है।
जिले में आक्सीजन की व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। बताया जा रहा है कि शहर के कई इलाकों समेत जनकपुरी में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई भाजपा कार्यकर्ता जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। पिछले 36 घंटे से जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरीके से ठप है। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो उनका कहना है कि जल्द सप्लाई आएगी तो सुचारू हो जाएगी। उनका कहना है कि 36 घंटे से अधिक समय से रुड़की से मिलने वाली आक्सीजन की आपूर्ति ठप्प है। इसे बहाल कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें