शनिवार, 17 अप्रैल 2021

प्रधान प्रत्याशी का ससुर लापता, हंगामा


 मुजफ्फरनगर । शहर के नजदीक रामपुर गांव से एक महिला प्रधान प्रत्याशी का ससुर संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रामपुर तिराहा पुलिस का चौकी का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शान्त किया। छपार थाना क्षेत्र के गांव रामपुर से अनूसूचित जाति के जियालाल की पुत्रवधु सुनिता प्रधानी का चुनाव लड रही है। शनिवार को सुबह छ जियालाल संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने रामपुर तिराहा चौकी का घेराव कर हंगामा करते जियालाल की शीघ्र बरामदगी की मांग की। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शान्त किया। चौकी में लगें सीसीटीवी कैमरे में जियालाल साइकिल पर चौकी के सामने से जाता हुआ दिखाई दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...