शनिवार, 17 अप्रैल 2021

तीन उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज


मुजफ्फरनगर । प्रचार बंद होने से पूर्व पुलिस ने आचार संहिता व कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दो प्रधान पद व एक जिला पंचायत पद के प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शनिवार शाम चुनाव प्रचार बंद होने पर पुलिस ने सख्ती बढा दी है।

शुक्रवार रात नई मंडी कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव बझेडी में प्रधान पद के प्रत्याशी बगैर अनुमति के सभा कर रहे है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि गांव बझेडी में पुलिस पहुंची तो गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी साबिर हसन व अपने समर्थकों के साथ बगैर अनुमति के सभा कर रहा है। सभा में कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसी तरह दूसरे स्थान पर प्रधान पद का प्रत्याशी सैय्यद हसन अपने समर्थकों के साथ सभा करते हुए मिला। इस सभा में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। वहीं सभा को बगैर अनुमति के किया गया। पुलिस ने प्रधान पद के दोनों प्रत्याशी व उनके 50-50 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पुलिस गांव पीनना में गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड 16 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड रहे बल सिंह ने चुनाव में लोगों को दवात खिलाने के लिए खाना बनवाया है। पुलिस ने जिला पंचायत पद के प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...