बुधवार, 28 अप्रैल 2021

अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से चार मरीजों की मौत



मुंबई।  ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित प्राइम हॉस्पिटल में बीती रात भीषण आग लगने से 4 मरीजों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित प्राइम अस्पताल के आईसीयू में यह आग लगी थी। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। आईसीयू में भर्ती अब तक 4 मरीजों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना के वक्त आईसीयू में कुल 8 मरीज भर्ती थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया और अन्य मरीजों को नजदीकी बिलाल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आईसीयू में देर रात तीन बजे के बाद यह आग लगी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और आईसीयू में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...