शनिवार, 3 अप्रैल 2021

नाटे मियां की मुसीबत बना एक फोटो

 


शामली । शादी की गुहार लेकर थाने में पहुंचे अजीम मंसूरी का रिश्ता हापुड़ निवासी उसी की कद काठी की एक युवती से तय हुआ है और सगाई भी पक्की हो गई है। इस बीच उनका एक फोटो विवाद खड़ा कर रहा है। 

शनिवार को अजीम मंसूरी का एक और फोटो जिसमें वे इंसास राइफल हाथ में लिए खड़े नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उन्हें कानूनी शिकंजे में फंसा सकता है उधर अजीम मंसूरी के चाचा निसार मंसूरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह फोटो वर्ष 2013 का है उस समय कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा में तैनात पीएसी के जवान उनकी दुकान पर ड्यूटी के दौरान चाय पीने के लिए बैठ गए थे तथा अजीम की हाइट को देखकर उन्होंने उनमें से एक जवान ने अपनी इंसास राइफल अजीम मंसूरी का हाथ में देकर मोबाइल से फोटो खींच ली थी और तत्काल इंसास राइफल उससे लेकर वे जवान अपनी ड्यूटी पर रवाना हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर 46 करोड 55 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा टाई, ईडी, सीबीआई के अधिकारी बनकर वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 33,33,000 रुपयें की ठगी करने वाले ...