मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

मोदी योगी ने गरीबों की जिंदगी बदली: कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मोदी-योगी की जनहितैषी योजनाओं ने प्रत्येक निर्धन-गरीब की जीवनशैली को बदलकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।

6 अप्रैल, 1980 को अपने वर्तमान रूप में अस्तित्‍व में आई भारतीय जनता पार्टी आज अपना 41वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ0 चंद्रमोहन एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय पर पार्टी ध्वज फहराया और पार्टी को वटवृक्ष की तरह विशाल एवं विश्व के सबसे बडे राजनीतिक दल के रूप में पदासीन करने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को नमन किया।

उसके बाद मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर विधानसभा के केशव मंडल के मौहल्ला रामपुरी स्थित फ्लोरेंस स्कूल में मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के ओजस्वी उद्बोधन को सुना।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी के बताये मंत्र ‘व्यक्ति से बड़ा दल, दल से बड़ा देश’ एवं ‘देश सेवा सर्वोपरि’ का अनुसरण करते हुए जन सेवा में जुटे रहना है। उन्होंने कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सेवा को सराहा और देश के प्रति अपने सेवा भाव को अमिट बनाये रखने का आह्वान किया।

कपिल देव ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र अंत्योदय को मोदी-योगी की सरकार साकार कर रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं सबको आवास, आयुष्मान भारत, शौचालय, हर घर नल, उज्ज्वला गैस योजना, सौभाग्य योजना, पीएम किसान सम्मान, सुकन्या समृद्धि योजना, सुमंगला योजना, जन-धन योजना आदि ने निर्धनों के चेहरों पर ना केवल मुस्कान लाने का काम किया है बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर किया है।

इस अवसर पर रोहताश पाल, संजय गर्ग, सुषमा पुंडीर, रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, शरद शर्मा, प्रवीण, राजीव गुर्जर, सुरेश शर्मा, नंदकिशोर पाल, शिवकुमार धीमान, नमीष चंदेल, अरविंद लांबा, डॉ0 प्रदीप, मनोज लेमन, आरके त्यागी, कपिल त्यागी, प्रवीण वर्मा, रुकमेश पाल, रविंद्र धीमान, संजय त्यागी, पीयूष त्यागी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...