मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

ऑन लाईन दवा के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरतः सुभाष चौहान

 


मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे के मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कश्यप के प्रतिष्ठान सुशील मेडिकल स्टोर पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को ऑन लाईन के माध्यम से दवा मंगाने वालो को उसके नुकसान के बारे में बताना चाहिए, क्योंकि ऑन लाईन से जो दवा मंगाई जाती है उसकी प्रमाणिकता का कोई आधार नहीं है। उसके नकली होने की सम्भावना ज्यादा है। ऑन लाईन के माध्यम से जो दवाई मंगाई जाती है यदि उसके उपयोग से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट हो जाता है तो मरीज उसका कोई क्लेम कही पर भी नहीं कर पाता है। सुभाष चौहान ने अपने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया कि सभी मेडिकल स्टोर वाले कम से कम 20 लोगों को इस बारे में जाग्रत करें। सुभाष चौहान ने ड्रग पोर्टल के विषयमें भी अपने दवा व्यापारियों को जानकारी दी। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेन्द्र त्यागी, सचिन त्यागी, राजकुमार, अरुण प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...