शनिवार, 24 अप्रैल 2021

जयपुर गोल्डन अस्पताल में बीस मरीजों ने आक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया

 


नई दिल्ली । राजधानी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल के डॉ डीके बलूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीज़ क्रिटिकल थे। 
दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि हम ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं, 215 कोविड मरीज इस पर निर्भर हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर का कहना है कि सरकार की तरफ से अस्पताल को 3.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलॉट की गई है, जिसको कल (शुक्रवार) से फिर रीफिल होना था लेकिन देर रात रीफिल नही हुई। शुक्रवार की रात मात्र 1500 लीटर रीफिलिंग की गई थी, जिसकी वजह से अस्पताल के पास ऑक्सीजन खत्म हो गई और 20 कोविड मरीजों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...