शनिवार, 24 अप्रैल 2021
कोरोना के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने संभाला मोर्चा
मुज़फ्फरनगर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के आंकड़ों को लेकर लाकडाउन के बीच स्थिति की गम्भीरता से लेकर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी। सिटी मजिस्ट्रेट ने आज जिला अस्पताल से कोविड-19 मोबाइल मेडिकल टीम को ई रिक्शाओं में रवाना किया। सभी वार्डों में ये मेडिकल डॉक्टरों की टीम घूम घूम कर लोगों को जागरूक करती नजर आई। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आइसोलेशन में रह रहे लोगों को तुरंत व फौरी तोर पर मेडिकल सुविधा मिल जाए उसके लिए इस टीम का हर नगरपालिका वार्डों में ड्यूटी लगाई गई है। यह मेडिकल टीम जो लोग कोरोना संक्रमण के होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें रोज जाकर उनसे बातचीत करेगी। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेगी और उन्हें मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराएगी। अधिकतर देखने में आ रहा है कि जो लोग कोरोना के मरीज है व होम आइसोलेशन में रह रहे हैं वो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं।गम्भीर बीमारी को कंट्रोलरूम को जानकारी नही दे रहे हैं। जब ज्यादा तबीयत खराब हो जाती है तब सूचना देते हैं। तब तक कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत भी हो जाती है जो दुखदाई है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज यह नया अभियान शुरू किया है। जिसमें यह टीम लगातार नगरपालिका के सभी वार्डों में जो लोग कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में रहे हैं उनसे जाकर रोज उनका हालचाल जानेगी और उन्हें उचित मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराया करेगी। जिससे कोरोना के मौत के आंकड़ों में कमी आई और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। यह टीम सभी को जागरूक भी करेगी। मेडिकल टीम को रवाना करने में आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें